जयपुर। राजस्थान में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। राज्य में मंगलवार को पहली बार है जब एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड 3289 संक्रमित मिले हैं। साथ ही, जयपुर में आज पहली बार एक दिन में 21 लोगों की मौत हुई है। जयपुर के आदर्श नगर श्मशान घाट की स्थिति ये थी कि अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची थी। ऐसे में एंबुलेंस में ही शव लेकर इंतजार करना पड़ा। यहां देर शाम तक 26 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ। जयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 100651 पर पहुंच गई।
जयपुर के बाद जोधपुर और अलवर में भी कोरोना का कहर टूटा है। जोधपुर में आज 1924 संक्रमित केस मिले है, जबकि 22 लोगों की मौत हो गई। इधर अलवर में भी आज लगातार दूसरे दिन कोरोना केस एक हजार से ज्यादा आए। यहां आज 1358 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 4 लोगों की जान चली गई।