सेंसेक्स 557 अंक उछल कर 49 हजार के पास बंद, निफ्टी 15600 के पार

0
452

मुंबई। आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 557.63 अंकों की छलांग लगाकर 48,944.14 और निफ्टी 168.05 अंकों की तेजी के साथ 14,653.05 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक चढ़ा। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 155.63 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 48,542.14 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 3.33 प्रतिशत की तेजी एलटी में रही। इसके अलावा पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक भी मुनाफे में रहे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, मारुति और नेस्ले इंडिया एचसीएल टेक लाल निशान पर बंद हुए।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 508.06 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 48,386.51 अंक पर और निफ्टी 143.65 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 14,485 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 1,111.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में गिरावट का रुख था।