कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लॉकडाउन कर्फ्यू के तहत अन्य ट्रेड्रो के व्यापार को भी खोलने की मांग की हैं। जैन एवं माहेश्वरी ने बताया की बाजारों में किराना, दूध, दही, नमकीन, मिठाई, बेकरी, सब्जी-फल आदि का व्यवसाय खुला होने के कारण बाजारों में भीड़ तो हो ही रही है। यहां तक कि शराब की दुकानों को भी खोलने की छूट दे रखी है। साथ ही आवाजाही भी पूरी तरह से चल रही है। इससे कोरोना रुकने वाला नहीं है।
पूर्व में प्रातः 9:00 से 5:00 तक बाजार खुलने के लिए गए निर्णय पर व्यापार महासंघ ने भी सहयोग की बात कही थी। इसके बाद सभी व्यापारी सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक अपना व्यापार खोलने के लिए तैयार हो गए थे। फिर यह लॉकडाउन की स्थिति क्यों पैदा हुई।
अन्य व्यापार खुल सकते हैं, तो हमारा क्यों नहीं
फेडरेशन ऑफ टीवी ट्रेडर्स अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन, श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र, व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी, छावनी चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीय, जेपी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीपचंदानी, माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष हरविंदर सिंह, श्री स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी, दी होलसेल क्लॉथ मर्चेंन्टस एसोसिएशन के सचिव सुनील गुजराती, तलवंडी व्यापार संघ आजाद मार्केट के अध्यक्ष मुकेश भटनागर, महावीर नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिल नंदवाना, होलसेल शु मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदर लाल अग्रवाल, कोटा सर्राफा संघ के अध्यक्ष भगवानदास लड्ढा, कोटा बुक सेलर्स एण्ड स्टेशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र लोढ़ा ने कहा कि जब अन्य व्यापार खुल सकते हैं, तो हम सबका व्यापार खोलने में क्या दिक्कत है।
लॉकडाउन का क्या औचित्य है।
लोहा व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक जैन, शॉपिंग सेंटर व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश टेकवानी, शास्त्री मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश जैन, साइमन प्लाजा मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन आहुजा, राजानी मार्केट व्यापार संघ के नीरज मनचंदा, जिला अलोह धातू व्यापार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण, हाड़ोती ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित प्रकाश जैन, व्यापार संघ पुरानी सब्जी मंडी के अध्यक्ष सुनील खरबंदा, इंद्रा मार्केट कपड़ा व्यापार समिति के अध्यक्ष मुन्ना भाई, व्यापार संघ सुभाष मार्ग गंदी जी की पुल के अध्यक्ष अब्दुल सलीम ने कहा कि आधा बाजार खुला है आधा बंद है। ऐसे में लॉकडाउन का क्या औचित्य है।
हमें भी मिले दुकाने खोलने की इजाजत
कोटा पाइप एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष शब्बर भाई, नई धान मंडी दुकानदार संघ के अध्यक्ष डिंपल चड्डा एवं रंगबाड़ी रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने संयुक्त बयान जारी कर हम सरकार की सभी तरह की गाइड लाइन का पालना करने के लिए तैयार हैं और कर रहे हैं। हमारे यहां कोई भीड़भाड़ नहीं होती है। गिने-चुने ही तो हमारे यहां ग्राहक आते हैं। फिर भी हमारे व्यापार को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। इसका हम घोर विरोध करते हैं। या तो सरकार पूरी तरह से लॉकडाउन करें या फिर हम सभी के ट्रेड के व्यापार को भी खोलने की छूट दे। हम सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मार्केट खोलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लॉकडाउन जन अनुशासन पखवाडा के आदेश को वापस लेने का आग्रह किया है।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि आज सवेरे से ही हमारे पास शहर के कई ट्रेडो के व्यापार संघो के पदाधिकारियों के फोन आ रहे हैं कि आधा मार्केट खुला हुआ है। आधा बाजार बंद है, इसका क्या औचित्य है। इस तरह का लॉकडाउन से कोरोना जाने वाला नहीं है। बाजारों में भीड़ पूर्व की तरह ही हो रही है। जैन व माहेश्वरी ने कहा कि इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ के पदाधिकारी शीघ्र ही जिला कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री से लॉकडाउन हटाने की मांग करेगा।