नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे भी अलर्ट हो गया है। सख्ती बरतते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यानी कोई भी यात्री अगर रेलवे परिसर में बिना मास्क पहनने नजर आया थो उसे जुर्माना भरना होगा। बता दें कि देश में हर दिन कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि देश के अधिकतर राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
ट्रेनों के संचालन को लेकर जारी हुआ बयान
बता दें कि बीते दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर अपना बयान जारी किया था। इस दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा (Railway Board Chairman Suneet Sharma) ने कहा था कि अभी तक किसी भी राज्य ने ट्रेन सेवाओं को बंद करने की गुजारिश नहीं की है। रही बात कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही सावधानियों की तो राज्यों ने जहां भी चिंता जताई है वहां यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। यही नहीं रेलवे के गंतव्य पर पहुंचने पर भी उनकी कोविड जांच कराई जा रही है।
रेलवे ने शुरू की 140 अतिरिक्त ट्रेनें
बता दें कि रेलवे ज्यादा लोकप्रियता वाली ट्रेनों की 28 क्लोन ट्रेनें और 947 यात्री ट्रेनों का संचालन कर रही है। मौजूदा वक्त में करीब 70 फीसद ट्रेन सेवाएं बहाल हो गई हैं। यही नहीं रेलवे देशभर में अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए 140 अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन भा किया गया है। रेलवे एक दिन में औसतन 1,490 मालगाड़ियों और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ साथ 5,397 उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का भी संचालन कर रहा है।