राजस्थान में एक ही दिन में 7359 कोरोना पॉजिटिव, जयपुर में सर्वाधिक 1201 मिले

0
263

जयपुर/ कोटा। राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोटा में 664 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं राज्य में 7359 नए केस सामने आए। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में शुक्रवार को सर्वाधिक 1201 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

वहीं, उदयपुर में 792, जोधपुर में 1144, कोटा में 664, डूंगरपुर में 257, धोलपुर में 355, चितौड़गढ़ में 100, अलवर में 271, अजमेर में 342, भीलवाड़ा में 254, बीकानेर में 186, राजसमंद में 149, सवाईमाधोपुर में 87, सीकर में 142, नागौर में 78, सिरोही में 204, हनुमानगढ़ में 110, झालावाड़ में 90, बूंदी में 48 व बारां में 152, पाली में 149 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

राज्य में कोरोना से 31 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 3072 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 53 हजार 813 हो गई है।