15 दिन बाद पेट्रोल 16 पैसे, डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ

0
545

नई दिल्ली। भारतीय बाजार (Domestic Market) में आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधनों के दाम में कटौती की। इससे पहले लगातार 15 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ था। गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल प्रति लीटर 16 पैसे सस्ता हो कर 90.56 रुपये से 90.40 रुपये पर आ गया। डीजल भी 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ।

अब यहां इसका दाम कल के 80.87 रुपये से घट कर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.83 रुपये व डीजल की कीमत 87.81 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.62 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.61 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल की कीमत 85.75 रुपये प्रति लीटर है। इस समय लगभग हर शहर में दोनों ईधन के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली90.4080.73
मुंबई96.8287.81
चेन्नै92.4385.73
कोलकाता90.6283.61
भोपाल98.4188.98