Motorola के सबसे सस्ते 5G फोन में 6GB रैम, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

0
482

नई दिल्ली। बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर मोटोरोला का एक मिस्ट्री फोन देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार मोटोरोला का स्मार्टफोन कंपनी का एक सस्ता 5G डिवाइस होगा। इस लिस्टिंग में यह फोन ‘alps Motorola Motorola’ के नाम से लिस्ट हैं। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 2354 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6195 अंक मिले हैं।

6जीबी रैम और डाइमेंसिटी प्रोसेसर
मोटो का यह फोन MT6853V/NZA मॉडल नंबर वाले मीडियाटेक चिपसेट से लैस है। चिपसेट के मॉडल नंबर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह Dimensity 720 प्रोसेसर हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 6जीबी रैम दी गई है और यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के बारे में और अधिक जानकारी फिलहाल बाहर नहीं आई है।

मोटो G50 है कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन
अभी की बात करें तो मोटोरोला का Moto G50 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्री-इंस्टॉल्ड ऐंड्रॉयड 11 ओएस मिलता है।

G50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए मोटो G50 में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

5000mAh बैटरी से लैस है फोन
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन एक्वा ग्रीन और स्टील ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। यूरोप में इसकी कीमत 249 यूरो है।