Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन का टीजर आया सामने, जल्द होगा लॉन्च

0
502

नई दिल्ली। सैमसंग तेजी से अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी M सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Galaxy M42 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह अपकमिंग फोन पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में है। हाल में इसका एक टीजर विडियो भी सामने आया है। इस टीजर विडियो को टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने शेयर किया है। इस विडियो के सामने आने के बाद अब यह तय हो गया है कि कंपनी इस फोन को जल्द लॉन्च कर सकती है।

इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी M सीरीज का पहला 5G डिवाइस बताया जा रहा है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का मॉडल नंबर SM-M426B/DS है और इसे एनएफसी सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसके अलावा यह फोन गीकबेंच, वाई-फाई अलायंस, चीन की 3C और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS पर भी देखा जा चुका है।

फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मिल सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार भी फोन में यही प्रोसेसर और अड्रीनो 619 जीपीयू दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में कंपनी 6.6 इंच का सुपर AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें फास्ट-चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में प्री-इंस्टॉल्ड One UI3.1 ओएस मिलने की संभावना है।