मुकेश भाटिया, कोटा। देश भर से राजस्थान के मूंग की लिवाली निकल रही है। तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली से मूंग की मजबूत मांग है। चना आज भी कमजोर मांग से प्रभावित रहा। बॉयर्स फिलहाल नए चने की खरीद से दूरी बनाएं हुए है। इसके चलते आज भी 20 ये 60 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा चना कीमतों में दिखा।
मूंग के नए ऑर्डर बढ़ रहे हैं। जबकि किसानों ने मूंग का स्टॉक रोका हुआ है क्योंकि इसकी सरकारी खरीद नहीं हुई। अब भाव सुधरने पर किसान मूंग को निकाल रहे है। मूंग कीमतों में आज 50 रुपए प्रति की तेजी दिखी। मूंग में मोगर क्वालिटी की मांग राजस्थान और दिल्ली की स्थानीय मिलों से भी बनी है। वहीं एमपी और यूपी की बॉयर्स के ऑर्डर से खरीद तेज है।
नए चने की आवक जोरों पर है। सातों संभागों में नए चने की फसल खेतों से मंडियों में पहुंच रही है। राजस्थान की जयपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, मेड़ता, केकड़ी, नागौर, श्रीगंगानगर समेत अधिकतर मंडियों में दलहन आवक में तेजी रही। मूंग और उड़द कीमतों में साउथ की मांग बनी रहने से तेजी दिखी। मौठ की मांग निकलने के बावजूद कीमतें स्थिर रही।
राजस्थान की मंडियों में आज 27,000 क्विंटल चना, 9000 क्विंटल मूंग, 6500 क्विंटल उड़द, 9,500 क्विंटल मौठ की मंडी पहुंच दर्ज की गई। केकड़ी मंडी में चने की 8500 बोरी, जयपुर मंडी में 1850 बोरी, श्रीगंगानगर मंडी में 900 बोरी, नागौर मंडी में 2100 बोरी मंडी पहुंच रही। मेड़ता मंडी में मूंग की 2800 बोरी, श्रीगंगानगर में 1100 बोरी, केकड़ी मंडी में 1650 बोरी, नागौर मंडी में 1420 बोरी आवक रही। नौखा मंडी में मौठ की 3000 बोरी आमद रही। चना, मूंग, मोठ और उड़द की बोरी का वजन 50 किलो रहा।