जोधपुर। जोधपुर में ग्वार गम के भाव 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। जबकि मिल डिलीवरी ग्वार सीड स्थिर है। जोधपुर मंडी में लूज का भाव 25 रुपये बढ़ाकर बोला जा रहा है। वायदा की मजबूती का असर जोधपुर में दिखाई दे रहा है। जोधपुर में ग्वार गम 30 रुपये सुधरकर 5940 रुपये प्रति क्विंटल पर रह गया है। ग्वार गम पाउडर में भी 30 रुपये की बढ़त देखी जा रह है।
क्रूड ऑयल ग्रेड का ग्वार गम पाउडर 8040 रुपये और फूड ग्रेड गम पाउडर इतने ही नुकसान के साथ 7240 रुपये रुपये प्रति क्विंटल हो गया। ग्वार सीड का मिल डिलीवरी भाव 3820 रुपये पर है। जोधपुर मंडी में लूज में सीड 25 रुपये सुधरकर ऊंचे में 3650 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।
जयपुर में ग्वार गम की मांग हल्की रहने से भाव 5950 रुपये प्रति क्विंटल तक स्थिर हैं। मिल डिलीवरी सीड 10 रुपये गिरकर 3740 रुपये तक बोला जा रहा है। NCDEX में ग्वार गम 30 रुपये सीड 10-15 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।