Vivo X60 स्मार्टफोन Series लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस एवं कीमत

0
385

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) ने भारत में अपनी Vivo X60 Series लॉन्च कर दी है। कंपनी अपनी इस सीरीज के तहत Vivo X60 Pro+, X60 Pro और Vivo X60 स्मार्टफोन लेकर आई है। वीवो के नए स्मार्टफोन प्रोफेशनल फोटोग्राफी कैपबिलिटी, प्रीमियम स्लीक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आए हैं। अपने इन नए स्मार्टफोन में बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने के लिए वीवो ने इन्हें ZEISS के साथ मिलकर बनाया है। वीवो के इन स्मार्टफोन में कई शानदार स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं।

कीमत: Vivo X60 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 37,990 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वीवो X60 की है। वहीं, इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 41,990 रुपये है। अगर बात Vivo X60 Pro के प्राइस की करें तो इसकी कीमत 49,990 रुपये है। यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में आया है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये है।

प्री-बुकिंग पर कई शानदार ऑफर: वीवो X60 Pro+ स्मार्टफोन एम्परर ब्लू कलर में आया है। वहीं, वीवो X60 और X60 Pro स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर ऑप्शंस में आए हैं। वीवो की X60 Series के सभी चारों वेरियंट्स 2 अप्रैल 2021 से वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, दूसरी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वीवो के इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 25 मार्च से ही शुरू हो गई है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं। HDFC बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, प्री-बुकिंग पर V-Shield कंप्लीट डैमेज प्रोटेक्शन और वीवो अपग्रेड प्रोग्राम दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशंस: Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का GN1 सेंसर, 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर, 32 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4,200 mAh की बैटरी ही, जो 55 W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X60 Pro में भी 6.56 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके अलावा, 13-13 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4,200 mAh की बैटरी ही, जो कि 33 W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

जहां तक Vivo X60 की बात है तो इसमें भी 6.56 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। वीवो का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से पावर्ड है। स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 4,200 mAh की बैटरी ही, जो कि 33 W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।