कोटा। कोरोना काल में बंद द्वि साप्ताहिक मुंबई जयपुर-दूरंतो ट्रेन 21 मार्च से दोबारा शुरू होगी। हालांकि कोटावासियों को इस ट्रेन का कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि कोटा में इस ट्रेन में केवल स्टाफ बदलेगा। वाणिज्यिक ठहराव नहीं होगा।
गाड़ी संख्या 09229 मुंबई से हर रविवार और मंगलवार रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09230 जयपुर से हर मंगलवार और गुरुवार शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे मुंबई पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन सूरत, बड़ौदा, गोधरा, रतलाम, नागदा और सवाईमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। कोटा में ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव नहीं होगा। मुंबई से आते समय कोटा में ट्रेन सिर्फ स्टाफ बदलने के लिए रुकेगी। जयपुर से आते समय ट्रेन कोटा में बिना रुके ही रवाना होगी।