ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी इजी ट्रिप प्लानर का IPO खुला, 510 करोड़ जुटाने का टार्गेट

0
2185

मुंबई। टूर एंड ट्रैवेल्स सेक्टर की कंपनी इजी ट्रिप प्लानर (Easy Trip Planners) का IPO सोमवार से खुल गया है। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें प्रमोटर निशांत पिट्टी और रिकांत पिट्टी ऑफर फॉर सेल के जरिए 255 करोड़ रुपए तक के शेयर बेचेंगे। कंपनी की योजना 510 करोड़ रुपए जुटाने की है। 2021 का यह दसवां IPO होगा।

पब्लिक इश्यू के लिए 186-187 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। IPO 10 मार्च तक ओपन रहेगा। इसका लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल होंगे। IPO के तहत लॉट साइज 80 शेयरों का रखा गया है।

कंपनी ने इश्यू से पहले ही 35 एंकर निवेशकों से 229 करोड़ रुपए जुटा चुकी है, जिसके लिए 187 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1.22 करोड़ शेयर जारी किए। एंकर निवेशकों में टाटा ट्रस्टी कंपनी, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, HSBC ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स, सुंदरम म्युचुअल फंड, बजाज अलायंस लाइफ इंश्योरेंस और निप्पॉन लाइफ इंडिया शामिल हैं।

कंपनी ट्रैवल, प्रोडक्ट और सर्विस का टूर एंड ट्रैवल सोल्यूशन उपलब्ध कराती है, जिसमें एयरलाइंस टिकट, रेल टिकट , बस टिकट, टैक्सी सेवाएं, एन्सेलरी वैल्यू एडेड सेवाएं जैसे ट्रैवल बीमा, वीजा प्रोसेसिंग और अन्य एक्टिविटी के लिए टिकट उपलब्ध करवाना शामिल है। मार्च 2020 तक कंपनी के साथ देश के लगभग सभी बड़े शहरों के 55,981 ट्रैवल एजेंट रजिस्टर्ड थे।

दो साल में प्रॉफिट 10 गुना बढ़ा
कंपनी को 2020-21 के दिसंबर तिमाही में 31 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जो मार्च तिमाही में 34 करोड़ रुपए था। इसमें चौकाने वाला आंकड़ा 2018 के मार्च तिमाही का जब कंपनी को केवल 3 करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ था। यानी केवल दो साल में कंपनी का प्रॉफिट 10 गुना बढ़ गया।