Samsung Galaxy xCover 5 लॉन्च, गिरने के बाद भी डिवाइस को नुकसान नहीं

0
454

नई दिल्ली। कोरियन कंपनी Samsung ने अपना सबसे खास स्मार्टफोन Galaxy Xcover 5 यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी इस स्मार्टफोन को जरा-सा भी नुकसान नहीं होगा, क्योंकि यह खास shock absorption के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग Galaxy Xcover 5 में कुल दो कैमरे के साथ 3,000mAh की बैटरी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन: सैमसंग Galaxy Xcover 5 स्मार्टफोन में 5.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 11 पर काम करता है।

कैमरा:कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 5 स्मार्टफोन के रियर में 16MP का कैमरा दिया है। जबकि इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 5 स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में पोगो पिन, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 5 स्मार्टफोन की कीमत 329 GBP यानी करीब 33,300 रुपये है। यह हैंडसेट सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि गैलेक्सी एक्स कवर 5 को भारत समेत अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा।