IT रेड: तापसी, अनुराग और फैंटम फिल्म्स के शेयरहोल्डर्स के फोन से डेटा गायब

0
405

नई दिल्ली। इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और फैंटम फिल्म्स के कई शेयरहोल्डर्स के घरों पर छापा मारा था। अब यह खबर सामने आई है कि IT अधिकारियों को संदेह है कि तापसी के फोन से डेटा डिलीट कर दिया गया है। डिलीट किए गए डेटा को रिट्रीव करने के लिए IT के अधिकारी एक्सपर्ट्स की मदद ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन से डेटा गायब होने के मामले में तापसी को कुछ दिनों में एक और बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।

मोबाइल डेटा भी गायब
रिपोर्ट्स के अनुसार, तापसी के अलावा डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत फैंटम फिल्म्स के सभी शेयरहोल्डर्स​​​​​​​ के मोबाइल डेटा भी पहले ही डिलीट कर दिए गए थे। IT डिपार्टमेंट को संदेह है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड की कई हस्तियों पर कार्रवाई की थी। NCB की इस कार्रवाई के दौरान ही इन सभी लोगों ने अपने-अपने फोन से डेटा डिलीट कर दिया था।

लगभग 650 करोड़ की आयकर चोरी का संदेह
IT डिपार्टमेंट के ऑफिसर ने हाल ही में दिए बयान में कहा था कि प्रोडक्शन हाउस के शेयरहोल्डर्स पर लगभग 650 करोड़ रुपए की आयकर चोरी का संदेह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विसंगतियों में फर्जी व्यय और नकली बिल भी शामिल थे। इसके अलावा यह दावा भी किया गया था कि तापसी ने 3 मार्च को IT को दिए अपने बयान में नकद में 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकार की थी।

IT डिपार्टमेंट कल तापसी और अनुराग को एक और बयान दर्ज कराने के लिए बुला सकता है। दोनों इस समय पुणे में अपनी अपकमिंग साइंस फिक्शन फिल्म ‘दोबारा’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब तक मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर IT डिपार्टमेंट ने छापे मारे की है।