8 लाख सालाना आय वालों के बच्चों को भी सरकारी हॉस्टलों, आवासीय स्कूलों में प्रवेश

0
413

जयपुर। राजस्थान में अब 8 लाख की सालाना आय वाले अभिभावकों के बच्चे भी अब सरकारी हॉस्टल और आवासीय स्कूलों में पढ़ सकेंगे। 200 सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में विज्ञान संकाय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट बहस का जवाब देते हुए चिकित्सा, शिक्षा, ग्रामीण विकास, शहरी विकास सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई घोषणाएं कीं। जनजाति इलाके के किसानों को मुफ्त सोलर कनेक्शन देने की घोषणा की गई है। जयपुर के किशनपोल में सैअेलाइट अस्पताल बनाने की घोषणा की है।

सीएम ने किसानों के लिए नई किसान ई मंडी खोलने, जयपुर के चारदीवारी इलाके में सीवरेज कामों के लिए 50 करोड़ रुपए का फंड देने की बात कही है। भरतपुर के कुम्हेर में नया नर्सिंग कॉलेज खुलेगा। उच्च शिक्षा में क्रेडिट मॉडल लागू होगा, जिसके तहत कॉलेजों में मिक्स सब्जेक्ट्स पढ़ सकेंगे । विधायकों की मांगों के आधार नए कॉलेज, अस्पताल, उपखंड और तहसील बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की हैं।

सीएम की प्रमुख घोषणाएं :

  • राजधानी के किशनपोल में सेटेलाइट अस्पताल बनाने की घोषणा। जयपुर के बस्सी, जमवारामगढ़ व फागी, दौसा के लालसोट और सीकर के लक्ष्मणगढ़ सीएचसी को उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने की घोषणा ।
  • सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को तकनीकी विश्वविद्यालयों से संबद्ध किया जाएगा। डीडवाना में कन्या कॉलेज खुलेगा। 3 नए कृषि कॉलेज खुलेंगे, खंडार में नई मंडी बनेगी। गडरारोड और शिव में अल्पसंख्यक छात्रावास खुलेंगे।
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 10 नए दफ्तर खुलेंगे। 15 दिन काम पूरा करने वाले नरेगा के मजदूरों को औजारों के लिए 50 रुपए दिए जाएंगे।
  • जयपुर के तूंगा, सिरोही के जावाल, और अलवर के खेड़ली में नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे। हर जिला मुख्यालय पर स्किल टेस्टिंगव कैरियर काउं​सलिंग सेंटर्स खुलेंगे।
  • शहरों के पार्कों में ओपन एयर जिम खुलेंगे। हर नगरपालिका में एक, नगर परिषद में 3 और नगर निगम क्षेत्र में 5 ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे। फतेहपुर सीकरी में नेचर पार्क बनेगा।
  • 200 वकीलों को नोटरी पब्लिक नियुक्त किया जाएगा, नोटरी पब्लिक के 500 नए पद स्वीकृत करने के प्रस्ताव केंद्र को भेजने की घोषणा।
  • 784 ग्राम पंचायतों में फेज मैनर में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा। नाथद्वारा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। नए पीएचसी, पीएचसी को क्रमोन्नत करने की भी घोषणा।