नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने अपनी BMW R nineT और BMW R nineT Scrambler को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में R nineT Scrambler की एक्स-शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके R nineT की कीमत 18.50 लाख रुपये है। इन दोनों ही मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर इन्हें बुक कर सकते हैं।
इन मोटरसाइकिलों में नियो-रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इसमें नया डिजाइन किया हुआ सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनोलॉग स्पीडोमीटर डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड इंडीकेटर लाइट्स और मेटल केसिंग दी गई है। दोनों ही मॉडल्स में एलईडी हेडलाइट्स और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई है।
पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो दोनों ही मोटरसाइकिलों में पावर के लिए 1,170 सीसी का 2-सिलिंडर वाला एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इनमें लगा इंजन 7,520 आरपीएम पर 109 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 119 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इनमें दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें रोड और रेन शामिल हैं। BMW R nineT और BMW R nineT Scrambler में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिलें महज 3.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
रेन मोड में हल्के थ्राटल रिस्पान्स के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) का सेंसिटिव कंट्रोल मिलता है, जिससे लो-ट्रैक्शन पर सुरक्षित राइडिंग मिलती है। वहीं, रोड मोड में बैलेंस थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलता है, जिससे ड्राइ जगहों पर बेहतरीन राइडिंग अनुभव मिलता है।
सुरक्षा की बात करें, तो BMW R nineT और BMW R nineT Scrambler में एबीएस प्रो, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल, नया सस्पेंशन स्ट्रट के साथ ट्रेवल इंडीपेंडेंट डैम्पिंग दिए गए हैं। दोनों ही मोटरसाइकिलों में अलग-अलग कलर ऑप्शन्स मिलता है। इसके अलावा इनमें अलग-अलग एक्सेसरीज भी मिलती है।