नई दिल्ली। बाजार में गिरावट के बावजूद रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) ने आज शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। इस सरकारी कंपनी का शेयर एनएसई पर 15.86 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 94 रुपये था और यह 109 रुपये पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर यह 11.28 फीसदी प्रीमियम यानी 104.60 रुपये पर लिस्ट हुआ।
रेलटेल का 819 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 फरवरी से 18 फरवरी तक खुला था और इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 93-94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ को करीब 43 गुना बोलियां मिलीं। आईपीओ के लिए इश्यू साइज 6,11,95,923 शेयरों का था, जबकि इसके लिए 2,59,41,39,520 बोलियां मिली थीं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में यह 65.14 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स श्रेणी में इसे 73.25 गुना बोलियां मिली थीं। वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 16.78 गुना सब्सक्राइब हुआ।
क्या करती है कंपनी
रेलटेल कॉरपोरेशन देश की इंफार्मेशन और कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (ICT) इंफ्रा प्रोवाइडर कंपनी है। साल 2000 में शुरू की गई यह रेलवे मंत्रालय के तहत काम करती है। इसके प्रोडक्ट और सर्विसेज में टेलिकॉम नेटवर्क सर्विसेज, टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, डाटा सेंटर एंड होस्टिंग सर्विसेज और सिस्टम इंटीग्रेशन सर्विसेज शामिल हैं। कंपनी का काम ट्रेनों के नियंत्रण संचालन, सुरक्षा और देश भर में ब्रॉडबैंड और मल्टी मीडिया नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध कराके अतिरिक्त आय अर्जित करना है।