नई दिल्ली। एलजी (LG) ने भारत में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। यह LG की W41 सीरीज है। कंपनी अपनी इस सीरीज के तहत LG W41, W41+ और W41 Pro स्मार्टफोन लेकर आई है। इन स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, स्मार्ट AI, बड़ा होल इन डिस्प्ले और 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। LG का कहना है कि उसकी लेटेस्ट W-Series यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगी।
कीमत : LG W41 स्मार्टफोन की कीमत 13,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आया है। वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले LG W41+ स्मार्टफोन की कीमत 14,490 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,490 रुपये है। LG के यह स्मार्टफोन लेजर ब्लू और मैजिक ब्लू इन 2 कलर ऑप्शंस में आए हैं।
स्पेसिफिकेशंस: अगर रैम और स्टोरेज ऑप्शंस को छोड़ दिया जाए तो इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस लगभग एक जैसे हैं। LG W41 सीरीज के स्मार्टफोन में 6.55 इंच का HD+ HID फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है, इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस स्मार्टफोन की मोटाई 9.3 mm और वजन 201 ग्राम है। एलजी के यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से पावर्ड हैं। फोन 6 जीबी तक के रैम और 128 जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आए हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इन स्मार्टफोन्स में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।
48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा: एलजी के इन स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। एलजी के ये स्मार्टफोन Android 10 पर चलते हैं। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।