IOQJS पार्ट-2 के लिए एलन के 114 स्टूडेंट्स क्वालीफाई

0
980

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स इंटरनेशनल लेवल के ओलम्पियाड में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। IOQM के बाद अब 18वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड के स्टेज-1 के IOQJS पार्ट-1 के परिणामों में एलन स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।

निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) व होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) द्वारा जारी किए गए परिणाम में इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन जूनियर साइंस (आईओक्यूजेएस) पार्ट-2 के लिए 310 स्टूडेंट्स को क्वालीफाई किया गया है, जिसमें एलन के 114 स्टूडेंट्स हैं। इन 114 स्टूडेंट्स में 102 क्लासरूम कोचिंग से, 10 वर्कशॉप प्रोग्राम से तथा 2 स्टूडेंट्स डीएलपी से हैं।

इस वर्ष कोविड के चलते आईजेएसओ की पहले दो चरण एनएसईजेएस और आईएनजेएसओ को आईओक्यूजेएस के रूप में करवाया गया, जिसमें पार्ट-1 व पार्ट-2 की परीक्षाएं हुई। इस दिन दो पारियों में हुई परीक्षा में पहले पार्ट की जांच के आधार पर 310 स्टूडेंट्स को क्वालीफाई घोषित किया गया है। इन्हीं स्टूडेंट्स की पार्ट-2 के पेपर की जांच की जाएगी और उसमें से श्रेष्ठ 35 स्टूडेंट्स को फाइनल के लिए ओरिएन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प के लिए चयनित किया जाएगा। इस कैम्प के बाद 35 में से श्रेष्ठ 6 स्टूडेंट्स फाइनल में भारतीय टीम में शामिल होंगे। फाइनल यूएई के अबूधाबी में होंगे।