कोटा। देश में कृषि कानून के खिलाफ गुरुवार को देश भर में रेल रोको आंदोलन जारी है। किसानों ने कोटा में भी गामछ फाटक पर प्रदर्शन किया। किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक पर उतर गए। किसानों का यह आंदोलन 4 बजे समाप्त हुआ । इधर, किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। पुलिस के आलाधिकारी धरना स्थल पर नजर रखे हुए हैं ।
किसान संघर्ष समिति के दुलीचन्द बोरदा ने बताया कि देश का किसान प्रधानमंत्री मोदी के कानून के खिलाफ है। लंबे वक्त से किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है। उसके बाद भी सरकार किसानों की पीड़ा समझ नहीं पा रही। बोरदा ने कहा कि आज बिना नुकसान किए किसान रेल की पटरी पर बैठकर आंदोलन कर रहा है। यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
बोरदा ने कहा कि 4 बजे तक हम पटरी पर ही बैठेंगे। मोदी सरकार और रेल मंत्री को पता है कि किसान पटरी पर बैठा है इसलिए ट्रेन अपने आप रुक जाएगी। वो इतने निर्दयी नहीं हो सकते कि पटरी पर बैठे किसानों पर ट्रेन चढ़ा दें। यदि फिर भी कि ट्रेन चलाई जाती है तो किसान उसके लिए भी तैयार है।
.