रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

0
563

मुंबई। दुनियाभर के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में बीते हफ्ते अच्छी बढ़त दर्ज की गई। हफ्तेभर में BSE सेंसेक्स 812 और निफ्टी 239 अंक ऊपर चढ़ा है। इस दौरान टॉप सात कंपनियों का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इसमें सबसे आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज रहा।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74.32 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 12.94 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इस लिहाज से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का शेयर भी 6% बढ़ा है। हफ्तेभर में ICICI बैंक का मार्केट कैप 22.94 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है।

इंफोसिस का मार्केट कैप 16 हजार करोड़ रुपए बढ़ा
IT सेक्टर की कंपनी इंफोसिस की वैल्यू 15.88 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 5.57 लाख करोड़ रुपए और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) की 12.42 हजार करोड़ रुपए चढ़कर 11.97 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। BSE IT इंडेक्स भी 502 अंक यानी 1.97% बढ़ा है।

HDFC का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपए हुआ
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) का मार्केट कैप 12.43 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 5.02 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 2.27 हजार करोड़ रुपए और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 133 करोड़ रुपए बढ़ा है। इसके अलावा HDFC बैंक का मार्केट कैप 8 हजार करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 6.68 हजार करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 6.16 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है।

अगले हफ्ते हो सकती है मुनाफा वसूली
हफ्तेभर में BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1.03 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 203.92 लाख करोड़ रुपए हो गया है। मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि मजबूत रुपए और विदेशी निवेश से निवेशकों का सेंटिमेंट बदला है। इसके अलावा ज्यादातर कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी कर चुकी हैं। ऐसे में आने वाले हफ्ते में ग्लोबल मार्केट की चाल काफी अहम होगा। सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च हेड निराली शाह कहती हैं कि अगले हफ्ते कुछ समय के लिए शेयर बाजार में हल्की गिरावट रह सकती है।