नई दिल्ली। भारत सरकार भारतीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यकम चला रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग आठ हफ्तों के लिए ‘उद्योग मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।
यह इस तरह का पहला औद्योगिक मंथन अभ्यास है, जिसके तहत 45 विभिन्न विविध क्षेत्रों में वेबिनार की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। साथ ही इसके माध्यम से विशेषज्ञ और अलग-अलग उद्योगों से जुड़े लोगों से बात करने का मौका मिलेगा।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संयुक्त सचिव वंदना कुमार ने बताया कि ‘उद्योग मंथन के तहत, हम भारतीय उद्योग के प्रमुख क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। हम भारत में उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सिफारिशों को अच्छी तरह स्थापित करने की उम्मीद कर रहे हैं।’