टैक्स चोरी की आशंका में कोटा रेलवे स्टेशन पर GST का छापा

0
1617

कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन के पार्सल घर पर राजस्थान जीएसटी एंटीइवेजन टीम ने छापा मारा। टीम के आधा दर्जन सदस्यों ने ट्रेन को रुकवाकर पार्सल चेक किए। साथ ही कार्यालय के बाहर रखे पार्सलों को खुलवाकर देखा। सूत्रों ने बताया कि एक पार्सल में कपड़े भरे हुए थे। अंदर देखा तो लैपटॉप मिले। यह कार्रवाई गुरुवार को की गई। अधिकारियों का कहना है की जांच पूरी होने में दो -तीन दिन लगेंगे।

इधर, अचानक हुई छापेमारी से वहां हड़कम्प मच गया। RPF के जवान भी मौके पर पहुंचे। विभाग की टीम ने जयपुर सुपर ट्रेन में पार्सलों को चेक किया। उसके बाद कोटा प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों में निरीक्षण कर पार्सलों की चेकिंग की। टीम ने पार्सल फाड़कर अंदर रखे सामानों को चेक किया। वहीं कार्यालय के अन्दर व बाहर रखे पार्सलों के बारे में भी पूछताछ की।

ज्यादार मोबाइल पार्ट्स के पार्सल थे जिन्हें खुलवाकर जांच की गई। पार्सल बुक कराने वाले मालिकों से सम्पर्क किया गया। जीएसटी की कार्रवाई की सूचना मिलने पर सीनियर डीसीएम भी मौके पर पहुंचे।