राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से, राज्यपाल से आज अनुमति संभव

0
1651

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू हो सकता है। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को राजभवन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। राजभवन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही पिछले सत्र का सत्रावसान करने की फाइल भी राजभवन भेज दी गई है।

संभावना है कि शुक्रवार को बजट सत्र शुरु करने के प्रस्ताव को राज्यपाल की ओर से मंजूरी मिल जाएगी। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल अभिभाषण से होगी। इसमें राज्य को वित्तीय संकट से उबारने और लोगों का जीवन पटरी पर लाने के उपायों का जिक्र होगा। खासतौर पर कोरोना संकट को लेकर भी जिक्र किया जाएगा।

उपलब्धियों और चुनौतियों पर भी राज्यपाल बोलेंगे। राज्य सरकार के स्तर पर अभिभाषण और बजट, दोनों को अंतिम रूप देने की तैयारी भी तेज हो गई है। विभाग अपनी योजनाओ और प्रस्तावों के बारे में वित्त विभाग को बीएफसी की बैठक में जानकारी दे चुकी।

कोरोना के कारण पिछले वित्तीय वर्ष से लेकर अब तक सरकार को काफी वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी आने वाला बजट देगा। पिछले विधानसभा में सत्र की तर्ज पर ही कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा।