Vivo X60 Pro+ फोन सबसे तगड़े प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

0
601

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना फ्लैगशिप मोबाइल Vivo X60 Pro+ लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फोन में अब तक का सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा, बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए GN1 और Sony IMX598 सेंसर, 5G कनेक्टिविटी, 55 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी समेत कई धांसू खूबियां हैं। Vivo X60 सीरीज के इस टॉप वेरियंट का लंबे समय से इंतजार था। Classic Orange और Phantom Blue कलर में लॉन्च इस स्मार्टफोन की बिक्री आगामी 30 जनवरी से शुरू होगी।

Vivo X60 Pro+ Variants Price
Vivo X60 Pro+ को कंपनी ने दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन यानी 56,399 रुपये और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,998 युआन यानी 67,659 रुपये है। वीवो के इस प्रीमियम स्मार्टफोन की Samsung Galaxy S21 Series smartphone और iPhone 12 Series Mobiles से टक्कर होगी। इस मोबाइल को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। पिछले महीने वीवो ने Vivo X60 और Vivo X60 Pro लॉन्च किए थे और अब इस सबसे धांसू मोबाइल को लॉन्च कर दिया गया है।

Vivo X60 Pro+ Specifications
वीवो के फ्लैगिशप मोबाइल Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2376×1080 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन OriginOS skin बेस्ड Android 11 पर चलता है। इस फोन में 4,200mAh की बैटरी लगी है, जो कि 55W फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में महज 45 मिनट लगते हैं।

जबरदस्त कैमरा
Vivo X60 Pro+ के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 50MP Samsung GN1 सेंसर है, जो लो लाइट फोटो और विडियो शूट के लिए जबरदस्त है। इसके साथ ही 48MP Sony IMX598 सेंसर भी है, जो कि video image stabilization (VIS) से लैस है। इस फोन में 32MP का टेलिफोटो लेंस भी है, जो कि 2x optical zoom के साथ है। साथ ही इसमें 8MP periscope camera भी है, जो कि 5x hybrid optical zoom के साथ है।