Vivo Y31 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

0
416

नई दिल्ली। Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई31 (Vivo Y31) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक दिन पहले ही अपने एक अन्य लेटेस्ट फोन Vivo Y20G को लॉन्च किया था। वीवो वाई31 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और स्ट्रांग पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन Snapdragon 662 चिपसेट से लैस है।

Vivo Y31 की कीमत
Vivo Y31 की भारत में कीमत 16,490 रुपये रखी गई है और इसको दो कलर वेरियंट में पेश किया गया है, जो ब्लैक और ब्लू हैं। इस फोन को वीवो इंडिया की ईकॉमर्स साइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वीवो के एक ऑफर्स के तहत HDFC बैंक कस्टमर्स 1000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। वीवो के इस फोन को ग्रेटर नोएडा में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है।

Vivo Y31 स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 31 में नॉच डिस्प्ले है और बैक पैनल ग्लॉसी है। इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 6जीबी रैम के साथ काम करता है। स्टोरेज के लिए कंपनी ने 128जीबी दी है और अधिक जरूरत पड़ने पर इसमें 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

Vivo Y31 फीचर्स
वीवो वाई 31 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 है, वाईफाई और डुअल सिम सपोर्ट है। का यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है।

Vivo Y31 कैमरा
वीवो के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।