SBI डोर स्टेप बैंकिंग: कैश जमा कराओ या बनवाओ ड्राफ्ट, अब घर बैठे ही होंगे

0
980

नई दिल्ली। दृष्टि बाधित (ब्लाइंड) व्यक्तियों सहित 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग या अशक्त व्यक्ति (चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित पुरानी बीमारी या विकलांगता वाले व्यक्ति) इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा आपकी केवाईसी पूरी होना भी जरूरी है। इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा।

इन सुविधा के तहत नकदी देने व लेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, फार्म 15 एच लेना, जीवन प्रमाण-पत्र लेना और केवाईसी दस्तावेजों का लेना जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस सुविधा का लाभ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर लिया जा सकता है।

कितना देना होगा चार्ज?
गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क देना होगा। वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा।नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20 हजार रुपए की सीमा तय की गई है।

इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?
इस सुविधा के लिए आपको अपनी होम ब्रांच में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ज्वाइंट अकाउंट, गैर-व्यक्तिगत और नाबालिग खाते वाले इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे। निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी। SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

ये बैंक भी दे रहे डोर स्टेप सर्विस
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक भी अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस मुहैया करा रहे हैं।