जयपुर। राजस्थान के 11 लाख से अधिक बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारियों युवाओं का चार साल का इंतजार सोमवार को खत्म हो जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी रहेगी। परीक्षा 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से 12:30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। रीट के परिणाम के बाद सरकार 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती करेगी। इससे पहले वर्ष 2017 में रीट का आयोजन हुआ था। इसके बाद से ही रीट के आयोजन का इंतजार किया जा रहा है।