Audi A4 Facelift भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
606

नई दिल्ली। जर्मनी की प्रीमियम कार मेकर कंपनी आउडी (Audi) ने भारत में अपनी धांसू सिडैन 2021 Audi A4 Facelift लॉन्च कर दी है। मौजूदा आउडी ए4 में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव करने के साथ ही बेहतर फीचर्स से लैस 2021 आउडी ए4 फेसलिफ्ट को भारत में 42.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है और यह देशभर में डीलपशिप पर बिक्री के उपलब्ध है। ग्राहक इस कार को ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं। भारत में Audi A4 Facelift को 2 वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें Premium Plus की कीमत 42.34 लाख रुपये और Technology वेरियंट की कीमत 46.67 लाख रुपये है।

नया डिजाइन
2021 Audi A4 Facelift का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो चुका है और इसे महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित Volkswagen के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जा रहा है। नई आउडी ए4 फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल की अपेक्षा कई सारे बदलाव किए गए हैं, जिसमें चौड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, नया एलईडी हेडलैंप के साथ ही नया बंपर, नए तरह की टेललाइट्स, नई एक्जॉस्ट पाइप और नई अलॉय व्हील्ज लगी है। इन सारे बदलाव की वजह से आउडी ए4 फेसलिफ्ट डिजाइन के मामले में ज्यादा आकर्षक लग रही है।

इंजन ज्यादा पावरफुल
2021 आउडी ए4 फेसलिफ्ट की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन लगा है। इसका 2.0 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। पहले वाले मॉडल में 1.4 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन है, जो कि 150bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। आउडी ने इस नई सिडैन को 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है और कंपनी का दावा है कि इसे 0-100 KMPH की स्पीड पकड़ने पर महज 7.3 सेकंड्स लगते हैं।

फीचर्स और माइलेज
2021 Audi A4 Facelift के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रू कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग फंक्शन, सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और माउंटेड कंट्रोल समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

2021 आउडी ए4 फेसलिफ्ट की भारत में Mercedes-Benz C-class, BMW 3-Series, Jaguar XE और वॉल्वो की आने वाली कार Volvo S60 से टक्कर होगी। आउडी की इस कार के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 17.42 kmpl तक होगी।