अमिताभ को आखिर फीमेल से मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्यों

0
740

मुंबई। फीमेल फैन ने अपने कॉमेंट में लिखा, ‘सर, मैं खुशनसीब हूं कि मेरी पंक्तियां आपकी वॉल पर हैं। मेरी खुशी और गर्व दोगुना हो जाता अगर आप अपनी वॉल पर मेरा नाम भी देते।’ इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक नया ट्वीट करते हुए अपनी फीमेल फैन को पूरा क्रेडिट देते हुए लिखा, ‘इस ट्वीट का पूरा क्रेडिट तिशा अग्रवाल को जाता है। मुझे नहीं पता था कि यह उन्होंने लिखी है.. मुझे किसी ने इसे भेजा था। मुझे अच्छी लगी तो पोस्ट कर दिया…माफी चाहता हूं।’ अमिताभ के ट्वीट के जवाब में तिशा अग्रवाल ने लिखा, ‘आपका प्यार चाहिए, माफी नहीं। यह आपका आशीर्वाद जिसके कारण अब मैं गर्व महसूस कर रही हूं।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास अभी काफी काम है। वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’, अजय देवगन के डायरेक्शन की ‘मेडे’, नागराज मंजुले की ‘झुंड’ जैसी कई बड़ी फिल्में हैं। पिछली बार अमिताभ बच्चन फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई दिए थे।