नई दिल्ली। नए कृषि कानून के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित करेंगे। यह उनके इस रेडियो कार्यक्रम की श्रृंखला का इस साल का आखिरी कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी इस दौरान किसानों और कृषि कानूनों के मुद्दे पर बात कर सकते हैं।
वह नए कृषि कानूनों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और उपायों की जानकारी देने के साथ अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ताली और थाली बजाकर विरोध करने का फैसला लिया है। बता दें कि पिछले एक माह से किसान दिल्ली में सिंघू बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।