बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्रसिंह राव रिश्वत के मामले में रिमांड पर

0
372

कोटा। बारां के पूर्व कलेक्टर और आईएएस इंद्रसिंह राव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को कोटा की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पूछताछ के लिए इंद्र सिंह राव को एक दिन के रिमांड पर भेजा है। ऐसे में एसीबी शुक्रवार को फिर उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। इंद्रसिंह को बुधवार शाम को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में एसीबी ने जयपुर से गिरफ्तार किया था।

एसीबी दोपहर साढ़े तीन बजे इंद्र सिंह राव को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान एसीबी ने इंद्रसिंह राव की रिमांड मांगा। एक दिन का रिमांड मंजूर होने पर एसीबी के टीम राव को तत्काल कोर्ट से ले गई। गौरतलब हैं कि 9 दिसंबर को एसीबी ने बारां कलेक्टर रहे इंद्र सिंह राव के पीए महावीर नागर को 1.40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में पीए ने कहा था कि पेट्रोल पंप को एनओसी जारी करने के एवज में यह रिश्वत कलेक्टर के कहने पर ली है। शुरूआती जांच से ही एसीबी ने कलेक्टर की भूमिका को संदिग्ध माना था। तथ्यों की गहन पड़ताल के बाद एसीबी ने राव को गिरफ्तार किया।