Huawei के धांसू 5G स्मार्टफोन्स Nova 8 और Nova 8 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स

0
471

नई दिल्ली। चीन की पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने बुधवार को 5जी सेगमेंट के दो बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन्स Huawei Nova 8 और Huawei Nova 8 Pro लॉन्च किए। इन दोनों मोबाइल में पावरफुल Kirin 985 SoC प्रोसेसर, 66W फास्ट चार्जिंग, 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट समेत कई धांसू फीचर्स हैं। हुवावे ने अपने धांसू फोन Huawei Nova 8 को 37,200 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं Huawei Nova 8 Pro को 45,100 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।

वेरियंट्स और प्राइस
हुवावे ने Nova 8 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट को 3,299 युआन यानी 37,200 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं इस मोबाइल के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,699 युआन यानी 41,700 रुपये है। Huawei Nova 8 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन यानी 45,100 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन यानी 49,600 रुपये है। हुवावे ने ये दोनों स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च किए हैं और अगले साल की शुरुआत में इन्हें भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

Nova 8 और Nova 8 Pro की खूबियां
हुवावे के इन दोनों मोबाइल्स में फीचर्स की भरमार है। नोवा 8 में 6.57 इंच का OLED डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज है। वहीं Nova 8 Pro में 6.72 इंच का OLED डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1236×2676 पिक्सल है। नोवा 9 प्रो का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। दोनों ही फोन का डिस्प्ले कर्व एज के साथ है।

कैमरा जबरदस्त
हुवावे Nova 8 और Nova 8 Pro में 2.58GHz Kirin 985 प्रोसेसर लगा है, जो कि बेहतरीन स्पीड और परफॉर्मेंस के दावे के साथ है। एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड हुवावे के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो कि अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर भी है। हालांकि, सेल्फी कैमरे की बात करें तो Nova 8 में 32 मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमर है, वहीं Nova 8 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा है, जिनमें प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है।

फास्ट चार्जिंग फीचर
Nova 8 में 3,800mAh और Nova 8 Pro में 4,000mAh की बैटरी लगी है और दोनों ही 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। हुवावे ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को Black, Green, Purple और Gradient White कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।