कोटा। गीता परिवार की ओर से इस वर्ष गीता जयंती महोत्सव 25 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के वृहद स्वरूप की परम्परा को कायम रखते हुए कोविड की सावधानियों के तहत ऑनलाइन होने जा रहे इस कार्यक्रम में 70 देशों के 50 हजार से भी अधिक गीता परिवार के सदस्य और गीता प्रेमी जुड़ेंगे।
गीता परिवार के पश्चिमांचल प्रभारी गोविन्द माहेश्वरी ने बताया कि मोक्षदा एकादशी के दिन श्रीमद्भागवत गीता का 5157वां प्राकट्य दिवस है, इस दिन शाम 7 से 8 बजे के बीच गीता परिवार के यूट्यूब चैनल पर आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50 हजार से अधिक लोग गीता के 12वें व 15वें अध्याय बोलकर 1 लाख गीता अध्यायों का सामूहिक सस्वर पाठ करेंगे।
राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दमनदीव में आयोजन के बारे में गोविन्द माहेश्वरी ने बताया कि गीता परिवार के संस्थापक एवं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष पूज्य स्वामी गोविन्ददेव गिरी महाराज एवं पंतजलि योगपीठ के पूज्य आचार्य बालकृष्ण इस महोत्सव का मार्गदर्शन करेंगे। इस अभिनव उपक्रम में गीता से संबंधित मनमोहक नृत्य प्रस्तुति भी की जाएगी।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सहभागी बनने वाले सभी गीता परिवार के सदस्यों एवं गीता प्रेमियों को ई-प्रशस्ति पत्र भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लर्न गीता डॉट कॉम पर अपना पंजीकरण करवा जा सकता है या गीता परिवार कोटा शाखा में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। गीता परिवार द्वारा गत 34 वर्षों से अनन्या नए उपक्रम किए जा रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते भी किए कार्यक्रम
इस वर्ष भी लॉकडाउन के चलते गीता परिवार द्वारा गत 7 माह में 70 देशों के 52 हजार लोगों को शुद्ध उच्चारण सहित गीता पठन सिखाया गया। इस निशुल्क उपक्रम को 11 भाषाओं में चलाने हेतु रोजाना 850 कार्यकर्ता देश-विदेश से ऑनलाइन सेवा दे रहे हैं। उपक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन गीता कक्षा का सम्मान भी प्रदान किया गया।