नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी वीवो तेजी से अपने नए डिवाइस लॉन्च कर रही है। 29 दिसंबर को कंपनी चीन में अपनी X60 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इसी इवेंट में कंपनी अपने नए बजट स्मार्टफोन Vivo Y31 को भी लॉन्च कर सकती है। हाल में इस बजट स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी स्पॉट किया गया था। फोन को लेकर जो लेटेस्ट खबर आ रही है, उसके मुताबिक अब यह स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट हो चुका है।
स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से है लैस
गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में इस फोन के फ्रंट डिजाइन के साथ खास फीचर्स का भी पता चल गया है। वीवो Y31 का मॉडल नंबर V2036 है। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स ओएस पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑफर करने वाली है। यह आजकल के बजट स्मार्टफोन में आने वाला सबसे पॉप्युलर प्रोसेसर है। हाल में लॉन्च हुए रेडमी 9 पावर में भी यही चिपसेट दिया गया है।
4जीबी रैम और फुल एचडी+ डिस्प्ले
4जीबी रैम से लैस इस फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ ड्यू ड्रॉप नॉच डिजाइन वाला फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, कंपनी फोन में कौन सा डिस्प्ले पैनल ऑफर करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इन मार्केट्स में जल्द हो सकता है लॉन्च
फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी केवल इतनी ही जानकारी दी गई है। बताते चलें कि वीवो Y31 को BIS यानी कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स, थाइलैंड के NBTC, सिंगापुर के IMDA और रूस के EEC ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। इसके बाद से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वीवो Y31 की एंट्री इन मार्केट्स में तय है। फोन की कीमत 10 रुपये के अंदर रह सकती है।