Mi 11 और Mi 11 Pro स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

0
450

नई दिल्ली।चीन की पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi जल्द ही Mi Series का विस्तार करते हुए Mi 11 और Mi 11 Pro जैसे धांसू और प्रीमियम 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसे लेकर एमआई मोबाइल लवर्स में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है। Mi 11 Series के इन स्मार्टफोन्स में 108 MP के प्राइमरी सेंसर वाले कैमरे के साथ ही कर्व्ड डिस्प्ले और शानदार स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे।

Mi 10 सीरीज की सफलता के बाद शाओमी एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में एमआई 11 सीरीज के मोबाइल्स से धमाका करने की तैयारी में है और साथ ही सैमसंग और वनप्लस के प्रीमियम मोबाइल्स के सामने चुनौती खड़ी करने वाली है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर
शाओमी आगामी 29 दिसंबर को चीन में Mi 11 और Mi 11 Pro लॉन्च करने वाली है। इन दोनों फोन्स में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। एमआई 11 और एमआई 11 प्रो में 6.76 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो कि Quad HD+ होगा और इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440×3200 होगा। Mi 11 का डिस्प्ले रिफ्रेश करेट 120 हार्ट्ज और Mi 11 Pro का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144 हार्ट्ज है। आप इन दोनों फोन में बैटरी सेव मोड ऑन करेंगे तो इनका डिस्प्ले अपने आप फुल एचडी मोड में आ जाएगा, जो कि सही फीचर है।

धांसू कैमरा और फास्ट चार्जिंग
Mi 11 और Mi 11 Pro की खूबियों की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 12GB RAM ऑप्शन के साथ ही 256 GB और 512 GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कैमरे की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल सकता है, जो कि अभी तक का बेस्ट होगा। शाओमी इन दोनों नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट 80W फास्ट चार्जिंग फीचर से साथ पेश कर सकती है। खास बात ये है कि 4,000 mAh की बैटरी को फुल चार्ज होने में 20 मिनट से भी कम लगेंगे।