ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट 2 दिसंबर को होगी लॉन्च

0
771

नई दिल्ली /कोटा। निसान अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट 2 दिसम्बर को लॉन्च करने जा रही है। कार की कीमत 5.50 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये तक हो सकती है। कार दो इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में आएगी।

इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जाएगा। कार चार वेरियंट्स- XE, XL, XV High और XV Premium में लॉन्च की जाएगी। इसमें 360 डिग्री कैमरा, LED हेडलैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म और रियर पार्किंग कैमरा समेत कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 से ज्यादा बेस्ट इन क्लास फीचर्स होंगे।

कोटा में फतेहपुरिया मोटर्स प्रा. लि. (एफएम निशान ) के जनरल मैनेजर(सेल्स) विकास सोनी ने बताया कि हम 2 दिसंबर को मूल्य घोषणा के साथ ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट की लॉन्च तिथि की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 31 दिसंबर 2020 तक प्राप्त सभी ग्राहक बुकिंग के लिए “विशेष परिचयात्मक मूल्य” होगा।