बैंकों में आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल, प्रदर्शन नहीं होगा

0
624

कोटा। केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के आव्हान पर आज पूरे देश में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन जिला सचिव पदम पाटोदी ने बताया कि यह हड़ताल श्रमिक विरोधी कानूनों तथा सार्वजनिक क्षेत्र जिसमे बैंक भी शामिल हैं। यह हड़ताल निजीकरण के विरोध में तथा अन्य मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है। इस हड़ताल को अन्य बैंक कर्मी एवं अधिकारी संगठनों ने भी नैतिक समर्थन दिया है।

उन्होंने बताया कि बैंक कर्मी गुरुवार को बैंकों में न जाकर हड़ताल पर रहेंगे। कोरोना के कारण निषेधाज्ञा लागू होने से नयापुरा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने होने वाला पूर्व घोषित प्रदर्शन नहीं होगा।अब यूनियन प्रतिनिधि अन्य श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला कलेक्टर को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन देंगे।