पेट्रोल आज 7 पैसे, डीजल 18 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

0
410

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने का असर भारत में भी पड़ रहा है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil companies) ने आज दिल्ली में जहां पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया तो डीजल में भी 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.53 रुपये पर तो डीजल 71.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन (Vaccine of Corona Virus) के सफल होने की खबर से कच्चे तेल (Crude Oil) के बाजार को पंख लग गए हैं। इस पर कच्चा तेल उत्पादन करने वाले देशों के संगठन ओपेक (OPEC) ने भी इसी हिसाब से रणनीति बनाने का संकेत दिया है। इसी वजह से कुछ ही दिन पहले तक 40 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे रहने वाला ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) अभी 45 डॉलर के पार चला गया है।

बताया जाता है कि अगले वर्ष की शुरूआत में यह 58 डॉलर प्रति बैरल से उपर जाएगा। घरेलू बाजार (Domestic Market) में देखें तो पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में 48 दिनों के विराम के बाद, आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.5371.25
मुंबई88.2377.73
चेन्नई84.5376.72
कोलकाता83.1074.82