बाजार को राहत पैकेज रास न आया, सेंसेक्स 236 अंक लुढ़क कर 43,357 पर बंद

0
518

मुंबई। दिवाली से पहले सरकार एक और राहत पैकेज का ऐलान किया। लेकिन बाजार ने इस पर खास उत्साह नहीं दिखाया। गुरुवार को BSE सेंसेक्स 236.48 अंक नीचे 43,357.19 पर और निफ्टी 58.35 अंक नीचे 12,690.80 पर बंद हुआ। आज बाजार की गिरावट को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। इसके अलावा मेटल सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली। इससे पहले बाजार लगातार आठ दिनों तक बढ़त के साथ बंद हुआ था

निफ्टी में सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर 3% से ज्यादा की नीचे बंद हुआ है। कोल इंडिया, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 3% ऊपर बंद हुआ है। श्री सीमेंट और ग्रासिम के शेयरों में भी 2-2 फीसदी तेजी देखने को मिली। ऑटो इंडेक्स में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और एक्साइड के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की तेजी रही। सुबह सेंसेक्स 301.78 अंक नीचे 43,291.89 पर और निफ्टी 47 अंक नीचे 12,702.15 पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
हिंदुस्तान यूनिलीवर2,202.103.33
ग्रासिम825.252.76
श्री सीमेंट23,485.152.70
हिंडाल्को207.951.91
आईटीसी187.951.43

निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
एसबीआई227.053.05
कोटक बैंक1,756.302.85
कोल इंडिया122.502.66
इंडसइंड बैंक767.502.60
एनटीपीसी90.952.10

बीएसई पर करीब 53% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 167.51 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,886 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,551 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,144 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 112 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 52 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 272 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 204 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा