मुंबई। शो साथ निभाना साथिया पब्लिक डिमांड के साथ एक बार फिर से शुरू हो चुका है। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि गोपी बहू को उनके पति देव दिखजाते हैं। गोपी बहू के पति को मरा हुआ बताया गया था लेकिन अब अचानक शो में गोपी बहू के पति अहम मोदी अवतरित हो गए हैं। खास बात ये है कि उनके हाथ में वह टैटू अब भी है, जिसमें उनकी पत्नी का नाम लिखा था- ‘गोपी’। बस छत से पानी देते वक्त वह अहम की हथेली पर वह टैटू देख लेती है।
गोपी अपने घर की छत पर खड़ी होती है और हाथ में पानी से भरी बाल्टी लिए दिखाई देती है। तभी वह नीचे झुक कर देखती है तो उसे जाना पहचाना शख्स नजर आता है। वह पानी की धार ऊपर से नीचे गिराती है जो कि शख्स पर सीधा जा गिरता है। जब वह ऊपर देखता है तो गोपी उसे पहचान लेती है। वह आदमी की हथेली पर वह निशान खोजती है जो उसके पति के हाथ में था।
ऐसे में गोपी की आंखें चमक जाती है जब वह देखती है कि सीधे हाथ में वैसा ही निशान है जैसा गोपी के पति के हाथ में था। गोपी ये देख कर बहुत खुश हो जाती है औऱ मन ही मन प्रसन्न होकर कहती है- ‘अहम जी, मेरे अहम जी जिंदा हैं?’ इसके बाद गोपी बहू की आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगते हैं। देखिए:-
सोशल मीडिया पर इस शो के कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को देख कर फैंस काफी फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘देबोलीना ओवर एक्टिंग बहुत करती है।’ तो दूसरे ने कहा- ‘देबोलीना की आंखें जूम भी होती है..।’ किसी ने अहम के बालों पर कमेंट किया तो कोई बोला- ‘हे भगवान इंडियन सीरियल्स ही ऐसी जगह है जहां मरे हुए आदमी भी जिंदा हो जाते हैं।’
बता दें, इन दिनों ये शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। खबर आ रही है कि शो की पॉपुलर कैरेक्टर कोकिलाबेन शो छोड़ रही हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक कोकिलाबेन कैरेक्टर प्ले करने वालीं एक्ट्रेस रूपल पटेल शो छोड़ रही हैं। क्योंकि उन्होंने इस शो को 20 एपिसोड के लिए ही साइन किया था।