मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश को समन जारी किया था। लेकिन समन भेजने के तीन दिन बाद भी करिश्मा एनसीबी के सामने पेश नहीं हुईं। उनका नाम एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में सामने आया था।
करिश्मा प्रकाश के घर एनसीबी ने कुछ दिन पहले रेड मारी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की टीम ने छापेमारी कर उनके घर से 1.8 ग्राम हशीश जब्त किया था। इस दौरान करिश्मा अपने घर पर मौजूद नहीं थी तो एनसीबी ने उनके घर के बाहर समन चस्पा कर दिया था।
एक ड्रग पैडलर ने पूछताछ में करिश्मा प्रकाश का नाम लिया था जिसके बाद एनसीबी ने समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी प्रकाश से दो बार पूछताछ भी कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर भी करिश्मा से पूछताछ की जा चुकी है।
कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत भी सामने आई थी। यह बातचीत 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी। इसमें दीपिका ने ‘हैश’ और ‘वीड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।
इससे पहले ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण के अलावा, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ से की गई थी। वहीं रिया चक्रवर्ती को 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी।