नीट काउंसलिंग: ऑल इंडिया कोटे का रजिस्ट्रेशन 27 से, रिजल्ट 5 नवंबर काे

0
717

कोटा। एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे की मेडिकल, डेंटल काउंसलिंग का शेड्यूल गुरुवार काे जारी कर दिया। ऑफिशियल नाेटिफिकेशन के अनुसार काउंसलिंग प्राेसेस के राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर से शुरू होंगे। चॉइस फिलिंग के लिए 28 अक्टूबर से 2 नवंबर रात 11:59 बजे तक का समय दिया है।

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 5 नवंबर को सीट आवंटन का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा तथा रिपोर्टिंग के लिए 12 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्राेसेस 18 नवंबर से शुरू होगी। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस तथा सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस नॉन रिफंडेबल होगी। किंतु सामान्य परिस्थितियों में सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंडेबल होगी।

डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए सभी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए नाॅन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस 5 हजार तथा रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट 2 लाख रुपए है। एएफएमएस तथा ईएसआईसी संस्थानों के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए तथा रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट 10000 रुपए है।

आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए यह राशि क्रमशः 500 एवं 5 हजार रुपए रखी है। शर्मा ने बताया कि 18 एम्स की एमबीबीएस सीटों के आवंटन के लिए काउंसलिंग के 4 राउंड हाेंगे। राउंड-1, राउंड-2 तथा माॅप-अप राउंड का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी किए गए काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार ही होगा।

स्टूडेंट्स एम्स-एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले राउंड-1, राउंड-2 तथा माॅपअप राउंड में अवश्य भाग लें। क्योंकि इन राउंड्स की समाप्ति के बाद एम्स-एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए ही स्ट्रे-वेकेंसी राउंड हाेगा।