कोटा। देश भर के किराना और रिटेलरों ने इस त्योहारी मौसम का अच्छा लाभ उठाया। ’द बिग बिलियन डेज’ सेल जिसे फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल और बैस्ट प्राइस कैश-ऐंड-कैरी स्टोर्स से संयुक्त रूप से पहली बार आयोजित किया था।
देश के 3000 से ज्यादा पिनकोडों पर एक लाख से ज्यादा खुदरा विक्रेताओं ने बैस्ट प्राइस स्टोर्स व उसके ई-कॉमर्स चैनलों तथा फ्लिपकार्ट होलसेल ऐप के जरिए द बिग बिलियन डेज सेल के दौरान खरीददारी की।
फ्लिपकार्ट के बी2बी बिजनेस के सदस्यों ने पैकेज्ट फूड, होम केयर, पर्सनल केयर, इलेक्ट्रॉनिक्स व उपकरणों, अपैरल, फुटवियर और जनरल मर्चेंडाइज आदि श्रेणियों में सामान की खरीददारी पर 60 प्रतिशत तक की बचत प्राप्त की।
फ्लिपकार्ट होलसेल और वालमार्ट इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हैड आदर्श मेनन ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ है कि फ्लिपकार्ट के बी2बी बिजनेस ने द बिग बिलियन डेज का आयोजन किया तथा इस वार्षिक आयोजन की क्षमता का उपयोग करते हुए किराना कारोबारियों और सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्योगों तक इस आयोजन का लाभ पहुंचाया है।