कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकॉउंटेन्टस ऑफ इंडिया- कोटा चैप्टर के चेयरमैन सीएमए आकाश अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट नोटिफिकेशन के अनुसार जून 2020 को होने वाली परीक्षा दिसम्बर 2020 में मर्ज कर दी थी, अब ऑनलाइन मोड पर होगी। कोटा चैप्टर स्टूडेंट्स कमेटी चेयरमैन सीएमए मुकुट सोंखिया ने बताया कि स्टूडेंट्स को सेंटर बेस एवं घर बेस दो ऑप्शन्स होंगे।
सीएमए कोटा चैप्टर प्रोफेशनल डवलपमेंट कमेटी चेयरमैन सीएमए एस.एन. मित्तल ने बताया कि नॉवल करोना वायरस कोविड -19 (covid-19)एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इंस्टीट्यूट ने 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिसम्बर 2020 में होने वाली ऑनलाइन फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षा के आवेदन की तारीख भी बिना लेटफीस के 25 अक्टूम्बर,तक बढ़ा दी है।