IIT में 16053 सीटों पर मिलेगा प्रवेश, 15 अक्टूबर तक हाेगा रजिस्ट्रेशन

0
692

कोटा। इस साल 23 आईआईटी में 16053 सीटों पर प्रवेश होगा। जिसमें 1533 सीटें सुपर न्यूमरेरी कोटे से फीमेल पूल में आवंटित की जाएगी। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष आईआईटी में सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर कुल 2 हजार 468 से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। पिछले वर्ष कुल 13 हजार 585 सीटों पर प्रवेश दिया गया

एनआईटी की 851 फीमेल पूल सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 23506 सीटों पर प्रवेश होगा। पिछले वर्ष 21 हजार 60 सीटों पर प्रवेश दिया गया था। यानी इस वर्ष 2446 अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। ट्रिपल आईटी की 5643 व जीएफटीआई की 5596 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें ट्रिपल आईटी में फीमेल पूल सुपर न्यूमरेरी की 239 सीटें शामिल हैं। गत वर्ष ट्रिपल आईटी में 4713 सीटें थीं। इस साल जोसा काउंसलिंग से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई में कुल 50798 सीटों पर प्रवेश होगा।

इस बार 7 की बजाए 6 राउंड में होगी काउंसलिंग
आहूजा के अनुसार आईआईटी एवं एनआईटी प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग की च्वाॅइस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन 6 अक्टूबर से शुरू है। स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर शाम 5 बजे रजिस्ट्रेशन व च्वाॅइस फिलिंग कर सकते हैं। प्रथम राउंड का सीट आवंटन 17 अक्टूबर को होगा। सीट आवंटन के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। च्वाॅइस लॉक करने से पहले चेक करें क्योंकि बाद में बदलाव नहीं हाे सकेगा।

काउंसलिंग 13 नवंबर तक 6 चरणों में होगी। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जोसा द्वारा जारी किए गए बिजनेस रूल्स अच्छे से पढ़ लें। कोविड-19 के कारण रिपोर्टिंग व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन हाेगी। ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में यदि कोई कमी पाई जाती है तो जोसा द्वारा स्टूडेंट्स से इस संबंध में क्वेरी की जाएगी, इसका जवाब देने के लिए समय भी दिया जाएगा।