मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में एम्स की फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच की रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई है। खबरों के अनुसार सीबीआई अब उस रिपोर्ट को एनालाइज कर रही है।
सोमवार को फॉरेंसिक टीम, सीबीआई की टीम और सीएफएसएल के बीच एक बैठक हुई थी। सुशांत सिंह का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में हुआ था, जिस पर कई सवाल उठे थे, जिसके बाद जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई थी। एम्स के डॉक्टर्स ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी बातचीत की थी।