कोटा। 22 अगस्त को राष्ट्रब्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने के लिए गुरुवार को बैंक कर्मी एवं अधिकारी शाम 5.15 बजे ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की एरोड्राम चौराहे से घोड़ेवाला चौराहे के रास्ते में स्थित शाखा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि जन विरोधी बैंकिंग सुधार बन्द करने, कॉर्पोरेट घरानों के एनपीए को बट्टे खाते में न डालने, बैंक प्रभारों में बढ़ोतरी नहीं करने, एनपीए की वसूली हेतु कारगर कदम उठाने, सभी वर्गों में नई भर्ती करने, बैंक बोर्ड ब्यूरो भंग करने तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों के मुद्दे तुरंत सुलझाने की मांग को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। उन्होंने हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मचरियों एवं अधिकारियों से प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।