रतलाम। आंध्रप्रदेश एवं तेंलगांणा के लालमिर्च उत्पादक मार्केट हैदराबाद, वंरगल, खम्मम, मदिरा एवं गुन्टूंर आदि लालमिर्च के मार्केट यार्डों में कोल्ड एवं बिना कोल्ड की लालमिर्च की आवके समान रह रही है। कहीं-कहीं पर सुपर डीलक्स क्वालिटी की लालमिर्च एवं फटकी मिर्च आदि में अच्छी डिमांड चल रही है।
एवरेज एवं हल्के मालों में डिमांड कमजोर चल रही है। मदिरा लालमिर्च मार्केट यार्ड में 5000 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल तक लालमिर्च के भाव रहने की चर्चा है और फटकी 2000 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक क्वालिटी अनुसार भाव रहने की चर्चा है।
वहीं गुन्टूंर मार्केट यार्ड में आज तेजा 6000 से 8300, एस-10 5000 से 5700, 334 4500 से 5400, 341 6000 से 7800, 273 5500 से 6800, बेडगी 6000 से 7600, नं. 5 6000 से 7200, 4884 5800 से 6200 और फटकी 334 1500 से 2500, सिड्स 1500 से 3000, फटकी तेजा 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव क्वालिटी अनुसार रहे।
वहीं हैदराबाद, खम्मम आदि क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की चर्चा है। और नॉन एसी लालमिर्च 1500 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक क्वालिटी अनुसार भावों पर बिक्री होने की चर्चा है। देशभर में धीरे-धीरे मसाला उद्योगों की ग्राहकी भी चल रही है साथ ही सुपर डीलक्स मालों में एक्सपोर्ट ठीक-ठीक चल रहा है।